जानें कैसे 9 साल का बच्चा बना वाराणसी का IPS अधिकारी, देखें तस्वीरें

जानें कैसे 9 साल का बच्चा बना वाराणसी का IPS अधिकारी, देखें तस्वीरें
जानें कैसे 9 साल का बच्चा बना वाराणसी का IPS अधिकारी, देखें तस्वीरें

वाराणसी की एक दिल को छू लेने वाली कहानी सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रही है, जब नौ वर्षीय रणवीर भारती ने उत्तर प्रदेश के महामना कैंसर अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवाते हुए एक दिन के लिए “आईपीएस अधिकारी” बनकर अपना सपना पूरा किया।

वाराणसी के एडीजी जोन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रणवीर की इस दिल को छू लेने वाली इच्छा को साझा किया। कैप्शन में लिखा है, “वाराणसी के महामना कैंसर अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे 9 वर्षीय रणवीर भारती आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे। इस बहादुर बच्चे के सपने को साकार करके हमें सम्मानित महसूस हो रहा है #adgzonevaranasi।” पोस्ट के साथ चार तस्वीरें भी उन्होनें साझा की हैं।

तस्वीरों में रणवीर खाकी वर्दी पहने एक ऑफिस केबिन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक वीडियो में उन्हें पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते और हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद एक ग्रुप फोटो भी है।

जैसे-जैसे यह पोस्ट वायरल हुई, इस पर दिल खोलकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक व्यक्ति ने हिंदी में टिप्पणी की, “सर, आपने मेरा दिल जीत लिया है। मैं आपको तहे दिल से सलाम करता हूं।” किसी अन्य ने इस कार्य को “सराहनीय योगदान” बताया, तथा किसी अन्य ने कहा, “बहुत अच्छा काम है।”

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.