सीएम केजरीवाल के बाद क्यों अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करना चाहती है ईडी, वक्फ बोर्ड से जुड़ा है मामला

Amanatullah Kkhan and Arvind Kejriwal
Amanatullah Kkhan and Arvind Kejriwal

सीएम केजरीवाल के बाद क्यों अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करना चाहती है ईडी, वक्फ बोर्ड से जुड़ा है मामला

सीएम केजरीवाल के बाद क्यों अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करना चाहती है ईडी, वक्फ बोर्ड से जुड़ा है मामला

ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बुधवार को ई़डी ने दिल्ली कोर्ट का रुख किया है और विधायक के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट की मांग भी की है। आपको बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करना चाहती है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में अमानतुल्लाह और कुछ अन्य लोगों पर छापा मारने के बाद ईडी ने दावा किया था कि आप विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती की है, जिसके बाद “अपराध की आय” के रुप में नकदी अर्जीत कर अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में रकम का इस्तेमाल किया है।

ईडी के समन को किया है नजरअंदाज

केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप लगाया है कि खान अग्रिम जमानत याचिका दायर करके और जांच में शामिल नहीं होकर मामले में एक आरोपी की भूमिका में आ गए हैं। ईडी की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक साइमन बेंजामिन ने आवेदन में यह भी कहा कि एजेंसी खान के खिलाफ जांच अभी खत्म नहीं कर सकी क्योंकि वह उसके सामने पेश नहीं हो रहे हैं। ईडी का कहना है कि खान को पूछताछ के लिए जारी किए गए समन का पालन नहीं किया था।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.