Daily Horoscope: 12 February 2025 के लिए ज्योतिषीय भविष्यवाणी

नई दिल्ली:नया दिन नयी उम्मीदें लेकर आता है, और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, तो यहां 12 राशियों का विस्तृत राशिफल दिया गया है।

मेष– व्यावसायिक रणनीति बनाने के लिये दिन शानदार है। सोचे हुये काम पूरे होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। शुभ कार्यों में धन खर्च होगा। यदि आपको कोई सलाह देता है तो आपको उस पर प्रतिक्रिया देने से पहले विचार करना चाहिये। अपने स्वाभिमान को अहंकार का रूप न बनने दें।

वृषभ–आज आप स्वादिष्ट व्यञ्जनों का आनन्द लेंगे। परिजन आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। मन में किसी तरह का पूर्वाग्रह न पालें। इससे आप अपने हितों के चुनाव में गलतियाँ कर सकते हैं। यात्रा से उत्तम लाभ होगा। यद्यपि आपको कुछ दुविधापूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। अनावश्यक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें।

मिथुन– व्यापार में सहयोगियों के साथ खिट-पिट हो सकती है। परिजनों की चिन्ता रहेगी। अनावश्यक मुद्दों पर अपना समय बर्बाद न करें। आपको आज काफी व्यस्त रहना पड़ेगा। उच्च अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों को उत्तम अवसर मिल सकते हैं। माइग्रेन के रोगियों को आज यात्रा से बचना चाहिये। नया काम करने की इच्छा होगी।

कर्क– व्यापार की परेशानियाँ दूर होंगी। प्रेम सम्बन्धों का भरपूर आनन्द लेंगे। आपको घर पर भी अधिक काम करना पड़ सकता है। माँसपेशियों में थकान महसूस होगी। जॉब में आपको उच्च पद मिल सकता है। दोपहर तक सारे महत्वपूर्ण कार्य कर लें। प्रभावशाली लोगों से दोस्ताना सम्बन्ध बनेंगे।

सिंह– दिन की शुरुआत कमजोर रहेगी। व्यापार में उधारी न करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता हो सकती है। आप जो काम नहीं करना चाहते हैं वो ही आपको करना पड़ेगा। जल्दबाजी वाले स्वभाव से आपको बचना चाहिये। आलस्य के कारण आपके काम में रुकावटें आ सकती है।

कन्या– कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से करेंगे इससे आपको बहुत लाभ होगा। विपरीत परिस्थितियों के बीच आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जीवनसाथी की सलाह को आप काफी महत्व देंगे। आप अपने मित्रों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रहेंगे।

तुला– कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का माहौल रहेगा। नये व्यापारिक अनुबन्ध हो सकते हैं। आप कारोबार में बड़ा लाभ कमा लेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बढ़ेंगी। अपने स्वभाव को लेकर आत्मचिन्तन अवश्य करें।

वृश्चिक– आज सुबह सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहेंगे। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। आय के साधनों में वृद्धि होगी। भावनाओं में आकर निर्णय न लें। सम्पत्ति को लेकर बड़ी डील होने की सम्भावना है।

धनु–आज मेहनत के कारण शाम को थकान और बदन दर्द का अनुभव कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रोमान्टिक शाम का आनन्द उठायेंगे। आप दूसरों को अनावश्यक ज्ञान देने से बचें। मानसिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। आप कार्यक्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहेंगे।

मकर– आप दूसरों की भावनाओं का काफी ध्यान रखते हैं। इसीलिये लोगों के चहेते बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको जिम्मेदारी वाला काम सौंपा जा सकता है। पर्यटन की योजना बना सकते हैं। अनजान लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें। प्रेमी जन के साथ डेट पर जाने का विचार बना सकते हैं।

कुंभ– घर की साफ-सफाई और व्यवस्था पर काफी ध्यान देंगे। शत्रुओं की योजना विफल होगी। अति उत्साह में बजट का ध्यान रखें। ससुराल पक्ष के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे। आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। कारोबार के लिये आज का दिन बहुत अच्छा है।

मीन– नये काम को लेकर जल्दबाजी न करें। पुरानी गलतियों से सीखने का अवसर मिलेगा। शाम को किसी पार्टी या आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। नौकरी कर रहे लोग छुट्टी ले सकते हैं। कार्यों में नवीनता आने से उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी पर नाराज हो सकते हैं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.