UPSC की तैयारी से कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीतने तक , ऐसा रहा नैंसी त्यागी का सफ़र

NANCY TYAGI THUMBNAIL
NANCY TYAGI THUMBNAIL

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के दिग्गजों का जलवा देखने को मिल रहा है. उर्वशी रौतेला से लेकर ऐश्वर्या राय तक ने अपने-अपने फैशन सेंस से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. ऐसे में इन बड़े-बड़े सितारों के बीच कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इन इंफ्लुएंसर्स के बीच एक ऐसा भी नाम शामिल है जिन्होंने अपने द्वारा डिजाइन किए गए गाउन से कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू कर फैशन इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है.

इन एक्ट्रेस के अलावा कोई और भी है जिसकी लुक की चर्चा इस वक्त हर तरफ छाई हुई है। हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई एक्ट्रेस तो नहीं है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं है। दरअसल, वो कोई और नहीं बल्कि यूपी की छोरी नैंसी त्यागी हैं, जिन्होंने कांस में डेब्यू कर अपने लुक से तहलका मचा दिया है।

जहां एक तरफ कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेसेज बड़े-बड़े डिजाइनर्स की लाखों-करोड़ों की ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर रही हैं, वहीं नैंसी ने खुद ही अपना पूरा आउटफिट तैयार किया। जी हां, नैंसी त्यागी ने कान्स के रेड कार्पेट डेब्यू के लिए अपना गाउन खुद डिजाइन कर इतिहास रच दिया है।

उत्तर प्रदेश की नैन्सी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर गुलाबी रंग के फ्रिल गाउन में जलवा बिखेरा है। इस इवेंट में जहां लोग बड़े डिजाइनर की लाखों-करोड़ों की ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं नैन्सी ने खुद का डिजाइन किय हुआ आउटफिट पहना, जो 20 किलो का है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ‘कान’ लुक की तस्वीरें साझा कर खुद इस बाक का खुलासा किया है।

नैन्सी त्यागी यूपी के छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली हैं। उनका कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है। 12वीं की पढ़ाई करने बाद वह दिल्ला में शिफ्ट हो गई थीं। कोविड के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए सिलाई का काम शुरू किया।

बताया जाता है, कि 12वीं की पढ़ाई के बाद नैंसी UPSC का सपना लिए दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं, वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने द्वारा सिले गए कपड़ों का वीडियो शेयर करती हैं, जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार भी मिलता है। वीडियो में उनके एक से बढ़कर एक आउटफिट के डिजाइन देखने को मिलते हैं। यहीं वजह है कि आज उनकी मेहनत का फल मिला है कि वह कांस के रेड कार्पेट तक पहुंच पाई हैं। नैंसी त्यागी की सफलता इस बात का सबूत है कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने का जुनून रखने वालों की कभी हार नहीं होती है।