Meghalaya Murder Case: सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा की नई तस्वीर सामने आई, हत्या की साजिश में हुए बड़े खुलासे

Meghalaya Murder Case: सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा की नई तस्वीर सामने आई, हत्या की साजिश में हुए बड़े खुलासे
Meghalaya Murder Case: सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा की नई तस्वीर सामने आई, हत्या की साजिश में हुए बड़े खुलासे

नई दिल्ली: राजा रघुवंशी हत्या कांड में एक नया मोड़ सामने आया है। आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की एक नई तस्वीर इंदौर के विजय नगर क्षेत्र से सामने आई है। मृतक राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि “इन तस्वीरों में दोनों के बीच का प्यार साफ नजर आता है।”

मेघालय पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले आरोपियों ने एक अलग महिला की हत्या कर उसकी लाश को सोनम के रूप में जलाने की योजना बनाई थी, ताकि सोनम कुछ समय के लिए गायब रह सके और पुलिस का शक दूर किया जा सके।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि इस हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा था और सोनम उसकी सह-साजिशकर्ता बनी। अन्य तीन आरोपी – विषाल, आकाश और आनंद – ने राज के निर्देश पर हत्या को अंजाम दिया।

पूर्व नियोजित हत्या

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सैयम के मुताबिक, इस जघन्य हत्या की योजना फरवरी से बननी शुरू हो गई थी। सोनम ने इस साजिश में शामिल होने की सहमति शादी से ठीक पहले मई में दी थी। राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। आपको बता दें कि हत्या 23 मई को मेघालय के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोहरा के वैसाडोंग फॉल्स में हुई। सोनम और राजा शादी के बाद वहां घूमने गए थे, जहां राज और उसके साथी पहले से मौजूद थे। सभी लोग साथ में नोंगरियाट पहुंचे और वहीं से ट्रैकिंग करते हुए वैसाडोंग पहुंचे। दोपहर करीब 2:00 से 2:18 बजे के बीच राजा पर मछेते से हमला किया गया और शव को खाई में फेंक दिया गया। राजा का शव पुलिस ने 2 जून को बरामद किया।

हत्या के बाद सोनम ने बुरका पहनकर फरारी काटी। वह गुवाहाटी से सिलीगुड़ी, पटना, आरा, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची और आखिरकार 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस रिमांड और आगे की कार्यवाही

सोनम, राज कुशवाहा और अन्य तीन आरोपियों की 8 दिन की पुलिस रिमांड अगले बुधवार को समाप्त हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अदालत से अतिरिक्त 3 दिन की रिमांड की मांग कर सकती है। अगर जरूरत पड़ी, तो आरोपियों को मर्डर रीक्रिएशन के लिए घटनास्थल भी ले जाया जा सकता है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।

यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक नवविवाहित पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या का आरोप है। पुलिस अब ब्लड सैंपल्स, कॉल रिकॉर्ड्स और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुख्ता केस तैयार कर रही है।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.