
नई दिल्ली/मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर दहशत के साए में आ गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और आइकॉनिक ताजमहल पैलेस होटल को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मुंबई एयरपोर्ट पुलिस को मिला है।
जानकारी के मुताबिक, यह धमकी सीधे पुलिस के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई। मेल में आतंकी अफजल गुरु और सईबाबू शंकर की फांसी को “अन्यायपूर्ण” बताते हुए इसका बदला लेने की बात कही गई है।
ईमेल में दी गई धमकी:
इस मेल में दावा किया गया है कि दोनों आतंकियों को न्याय के खिलाफ फांसी दी गई थी और अब इसका बदला लिया जाएगा। मेल में साफ कहा गया है कि जल्द ही मुंबई के इन दो हाई-प्रोफाइल लोकेशंस पर हमला किया जाएगा।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित जांच शुरू कर दी गई। एयरपोर्ट और होटल परिसर में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तैनात की गईं। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के जरिए मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। शुरुआती जांच में मेल की लोकेशन और आईपी एड्रेस को ट्रेस किया जा रहा है। इस धमकी के बाद मुंबई के सभी प्रमुख स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट, होटल, रेलवे स्टेशन और समुद्री मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की गई है।












