नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के तहत आज दोपहर 12 बजे से लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और उसके जवाब में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। लेकिन इससे पहले ही सदन में विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया, जिससे माहौल गरमा गया।
चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जो सरकार की ओर से इस सैन्य कार्रवाई की जानकारी देंगे और अब तक की प्रगति को साझा करेंगे। वहीं विपक्ष पहले से ही सरकार से जवाब मांग रहा है, खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित ‘सीजफायर मध्यस्थता’ के दावे और आतंकी हमले की पारदर्शिता को लेकर।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर संसद परिसर पहुंचे। जब मीडिया ने उनसे इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने सिर्फ दो शब्दों में जवाब दिया “मौनव्रत… मौनव्रत”।
शशि थरूर का यह संक्षिप्त उत्तर कई राजनीतिक मायनों से भरा हुआ माना जा रहा है, जिसे कांग्रेस के विरोध के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है। मौनव्रत की घोषणा से थरूर ने संकेत दिया कि वे सरकार की कार्यप्रणाली और जवाबदेही की कमी के विरोध में संवाद नहीं करेंगे।
अब नजर दोपहर 1 बजे की बहुप्रतीक्षित चर्चा पर टिकी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं, विपक्षी नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव जैसे नेता सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं।