बिना इंटरनेट के भी WhatsApp पर भेज पाएंगे फोटो-वीडियो, ऐसे काम करेगा ये फीचर

WhatsApp Update
WhatsApp Update

बिना इंटरनेट के भी WhatsApp पर भेज पाएंगे फोटो-वीडियो, ऐसे काम करेगा ये फीचर

बिना इंटरनेट के भी WhatsApp पर भेज पाएंगे फोटो-वीडियो, ऐसे काम करेगा ये फीचर

इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलने पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देता है. ऐसे में आप कई बार जरूरी फाइल्स, फोटो और वीडियो ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं. इसी को देखते हुए व्हाट्सएप जल्दी है एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है. इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे. यह एक स्टैंडअलोन फीचर होगा, जो यूजर्स को लोकल नेटवर्क की मदद से फाइल्स, फोटो और वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देता है. इसमें इंटरनेट को बाईपास किया जाता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही व्हाट्सएप लोकल फाइल शेयरिंग फीचर ला सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को शेयर कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को nearby फीचर की जरूरत हो. इस फीचर को ऑन करने के बाद यूजर्स अपनी फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर अपना ब्लूटूथ ऑन करना होगा. इसके बाद वह किसी और को ये फाइल्स भेज सकते हैं. ये फाइल्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के दूसरे टेक्स्ट की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड (end-t-end encrypted) होगी.

ऐप को एंड्रॉयड परमिशन की होगी जरूरत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को काम करने के लिए ऐप को एंड्रॉयड परमिशन की जरूरत होगी. ऑफलाइन फाइल्स शेयर करने के लिए जरूरी है कि जिस डिवाइस के साथ आप फाइल शेयर कर रहे हैं, उन्हें भी ऑफलाइन फाइल-शेयरिंग फीचर उपलब्ध हो. यह फीचर ऐप के आने वाले अपडेट में रोल आउट हो सकता है.

कैसे काम करेगा या फीचर?

रिपोर्ट के मुताबिक, आसपास मौजूद डिवाइसेज को पहचानने, कनेक्ट करने और उनकी पोजीशन की जानकारी के लिए परमिशन की जरूरत होगी. ऐसे में यूजर्स जब चाहें इस परमिशन को ऑफ कर सकते हैं. इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है और इसके रिलीज होने से जुड़ी अभी कोई तय तारीख या समय की जानकारी नहीं मिली है.

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.