Farah Khan के ‘होली’ पर विवादित बयान से मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर बवाल, FIR दर्ज

Farah Khan के 'होली' पर विवादित बयान से मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर बवाल, FIR दर्ज
Farah Khan के 'होली' पर विवादित बयान से मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर बवाल, FIR दर्ज

मुंबई: मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान एक नए विवाद में घिर गई हैं। कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के दौरान होली को लेकर दिए गए उनके बयान ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है। फराह के इस बयान को कई लोगों ने हिंदू त्योहार का अपमान बताया, जबकि कुछ ने उनके शब्दों का बचाव किया। कोरियोग्राफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिये दर्ज कराई है.

क्या कहा फराह खान ने?

शो के एक एपिसोड में प्रतिभागी गौरव खन्ना से बातचीत करते हुए फराह ने कहा, “सारे छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होली होता है।” इस बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फराह खान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर गुस्सा और प्रतिक्रिया

फराह के इस बयान पर लोग बुरी तरह भड़क गए। “छपरी” शब्द को कई लोगों ने जातिवादी गाली करार दिया और इसे हिंदू संस्कृति का अपमान बताया। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड हमेशा हमारी परंपराओं का मजाक उड़ाता है। अगर होली ‘छपरी’ लोगों के लिए है, तो फराह खान ने ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान को इसे मनाते हुए क्यों दिखाया?”

वहीं, कुछ लोग फराह के समर्थन में भी आए। उनका मानना है कि फराह का बयान होली के दौरान होने वाली बदतमीजियों की ओर इशारा कर रहा था, न कि स्वयं त्योहार के खिलाफ था। कुछ लोगों ने कहा कि हर धर्म और जाति के पुरुष इस अवसर का दुरुपयोग कर महिलाओं को परेशान करते हैं, शायद फराह ने इसी पर टिप्पणी की थी।

फराह खान की चुप्पी और बढ़ता विवाद

फराह खान ने अभी तक इस बयान पर कोई औपचारिक माफी या स्पष्टीकरण नहीं दिया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर बहस जारी है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। यह विवाद सिर्फ फराह के बयान तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे त्योहारों के दौरान समाज में हो रहे गलत व्यवहार पर भी चर्चा शुरू हो गई है। अब देखना यह होगा कि फराह खान इस मुद्दे पर कब और कैसे प्रतिक्रिया देती हैं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.