INDIA IS NOT FOR BEGINNERS, ब्रिटेन का F-35B फाइटर जेट को OLX पर बेचा, UK के उड़े होश

INDIA IS NOT FOR BEGINNERS, ब्रिटेन का F-35B फाइटर जेट को OLX पर बेचा, UK के उड़े होश
INDIA IS NOT FOR BEGINNERS, ब्रिटेन का F-35B फाइटर जेट को OLX पर बेचा, UK के उड़े होश

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात आपात लैंडिंग करने वाला ब्रिटेन का अत्याधुनिक F-35B लाइटनिंग II स्टील्थ फाइटर जेट बुधवार को चौथे दिन भी वहीं खड़ा रहा। दुनिया के सबसे उन्नत और महंगे लड़ाकू विमानों में से एक, इस जेट की मौजूदगी अब तक एयरपोर्ट पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

यह विमान HMS Prince of Wales कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है, जो वर्तमान में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनात है। यह ग्रुप हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास पूरा कर चुका है।

तकनीकी खराबी बनी परेशानी, मरम्मत जारी

ब्रिटिश एविएशन इंजीनियरों की एक टीम लगातार इस विमान की हाइड्रोलिक सिस्टम में आई तकनीकी खराबी को ठीक करने में जुटी है। हालांकि अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे विमान अपनी मूल पोत पर लौट नहीं पाया है। फिलहाल इसे एयरपोर्ट के Bay 4 में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खड़ा किया गया है।

फर्जी वेबसाइट पर “बिक्री” के लिए डाला गया विमान!

इस हाई-प्रोफाइल लड़ाकू विमान की मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर चटपटे किस्से भी सामने आ रहे हैं। इस बीच एक फर्जी वेबसाइट, जो दिखने में OLX जैसी थी, पर किसी ने इस F-35B विमान को बिक्री के लिए डाल दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि इसे ‘Donald Trumpan’ नामक अकाउंट द्वारा बेचा जा रहा था और कीमत अमेरिकी डॉलर में लिखी गई थी।

हालांकि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा की गई जांच में सामने आया कि यह वेबसाइट OLX की नकल मात्र थी और इसका मकसद महज मज़ाक या फेक एक्टिविटी था। फिर भी इस हरकत ने सुरक्षा और साइबर निगरानी एजेंसियों का ध्यान जरूर खींचा है।

विमान को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इस ब्रिटिश फाइटर जेट की लैंडिंग को लेकर भारतीय और ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं। क्षेत्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि कोई सुरक्षा खतरा नहीं है और विमान के मरम्मत के तुरंत बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा।

क्या है F-35B की खासियत?

  • यह जेट स्टीथ तकनीक से लैस है, जिससे इसे रडार पर पकड़ना बेहद कठिन होता है।
  • यह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (VTOL) की क्षमता रखता है।
  • दुनिया का सबसे महंगा लड़ाकू विमान, जिसकी कुल प्रोग्राम लागत अरबों डॉलर में है।
  • इसमें अत्याधुनिक एवियॉनिक्स, हथियार प्रणाली, और सेंसर नेटवर्क शामिल हैं।

F-35B की तिरुवनंतपुरम में उपस्थिति एक अभूतपूर्व घटना है, जो भारतीय नागरिकों और विमानन प्रेमियों के लिए दिलचस्प अनुभव बन गई है। हालांकि तकनीकी समस्या और एक फर्जी बिक्री पोस्ट ने इस घटना को और ज्यादा चर्चित बना दिया है। विमान के उड़ान भरने तक सभी की निगाहें Bay 4 पर टिकी रहेंगी।