Coast Guard News: कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर का समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग, 3 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Coast Guard News: कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर का समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग, 3 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
Coast Guard News: कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर का समुद्र में इमरजेंसी लैंडिंग, 3 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

गुजरात के पोरबंदर तट के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के एक हेलीकॉप्टर ने आपातकालीन लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग के बाद कम से कम तीन लोग लापता हो गए।

हेलीकॉप्टर को रात 11 बजे पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में एक टैंकर से घायल चालक दल के सदस्य को बचाने के लिए तैनात किया गया था। भारतीय तटरक्षक बल ने कहा, “चालक दल का एक सदस्य ठीक हो गया है, शेष तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है।”

तटरक्षक बल के अनुसार, विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है। यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान निकासी प्रयासों के लिए जहाज के पास जा रहा था। ICG ने बताया कि बचाव प्रयासों के लिए 4 जहाज और 2 विमान तैनात किए गए हैं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.