Shilpa Shetty के घर पर ED की रेड, पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा पर फिर छापेमारी

Shilpa Shetty के घर पर ED की रेड, पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा पर फिर छापेमारी
Shilpa Shetty के घर पर ED की रेड, पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा पर फिर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के रूप में मशहूर व्यवसायी राज कुंद्रा के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। यह छापेमारी पोर्नोग्राफी नेटवर्क से जुड़ी चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है, जिसमें अधिकारियों ने कुंद्रा के सहयोगियों के परिसरों को भी निशाना बनाया।

कुंद्रा को इससे पहले जून 2021 में अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और सितंबर 2021 में जमानत मिलने से पहले उन्होंने दो महीने जेल में बिताए थे। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में पहचाना है।

पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के सांताक्रूज स्थित निवास स्थान पर शुक्रवार को ईडी की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक ये रेड सुबह 6 से चल रही है। इसी मामले में पहले राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। महाराष्ट्र सहित उत्तरप्रदेश के कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है.

ईडी ने दिया था घर खाली करने का नोटिस

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर बिटकाइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। जिसके चलते ईडी ने इस मामले की जांच की थी। जिसके बाद 3 अक्तूबर को ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुहू के बंगले और पुणे के फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया गया था। इस नोटिस के खिलाफ राज कुंद्रा ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 27 नवंबर को ईडी ने रेड का नोटिस दिया था। हालांकि कोर्ट की सुनवाई के चलते ये रेड आज 19 नवंबर को हुई है। सुबह 6 बजे से ही ईडी की टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गई थी

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.