जानिए कैसे हुए बजट में बड़े बदलाव!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में पेश किये गये अंतरिम बजट को ”समावेशी और नवोन्मेषी” बताया।

बजेट में वंदे भारत स्टैंडर्ड की 40 हजार आधुनिक बोगिया बनाकर उन्हें सामान्य यात्री ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है, इससे देश के अलग-अलग रेल रूट पर करोड़ों यातत्रियों में आरामदायक यात्रा का अनुभव बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री कहते हैं की:- “साथियों, हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं, गरीबों के लिए हमने गांवों और शहरों में चार करोड़ से अधिक घर बनाए हैं।” अब दो करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है।

2 करोड़ महिलाओं को लगपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर तीन करोड़ लकपति दीदी बनाने का कर दिया गया है।

आयुषमान भारत योजना ने गरीबों की बहुत मदद की है, अब आंगनवाड़ी और आशा वर्कर सबको इस योजना का लाभ मिलेगा, साथ इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को एंपावर करने, उनके लिए नए अवसर बनाने पर भी बहुत जोर दिया गया है, रूफ टॉप सोलर अभियान में एक करोड़ परिवारों को सोलर रूफ टॉप के माध्यम से मुफ्त बिजली प्राप्त होगी.

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.