भाजपा से नाराज हुए कथित राम, अरुण गोविल के ट्वीट ने फैला दी सनसनी

Arun Govil Tweet
Arun Govil Tweet

भाजपा से नाराज हुए कथित राम, अरुण गोविल के ट्वीट ने फैला दी सनसनी

भाजपा से नाराज हुए कथित राम, अरुण गोविल के ट्वीट ने फैला दी सनसनी

मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने आज सवेरे किसी का नाम लिए बिना X पर एक पोस्ट लिखा था. जिसको लेकर मेरठ की और दिल्ली की सियायी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल आज अरुण गोविल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा था कि “जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है, तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है, कि हमने कैसे आँखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया”.जय श्री राम”। साथ ही जैसी ही अरुण गोविल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, उसके कुछ ही देर के अंदर मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने अपने इस विवादित पोस्ट को X से अब डिलीट कर दिया है. आपको बता दें कि उन्होंने बिना नाम लिए किसपर जुबानी हमला बोला है, यह पता नहीं चल पाया है. हालांकि जब अरुण गोविल के इस पोस्ट पर विवाद बढ़ा और मीडिया में चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने कुछ देर के बाद यह पोस्ट हटा लिया.

भाजपा मे मेरठ से इतने सारे टिकट के दावेदार हो गए थे की राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट कर बाहरी व्यक्ति कथित राम को चुनाव लड़वा दिया… अरुण गोविल को एक ही रात मे आटे दाल की क़ीमत पता चली और वो दिन निकलते ही मुंबई रवाना हुए और वहाँ पहुंचकर उन्होंने ट्वीट किया… जो सच दिखा वो…. मगर भाजपाइयों को उनका ट्वीट करना नागवार गुजरा और खींच दिया पट्टा और ट्वीट डिलीट करा दिया

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.