AI के चलते बुर्ज खलीफा में लग गई आग!
AI के चलते बुर्ज खलीफा में लग गई आग!
इस तस्वीर में बुर्ज खलीफा के एक हिस्से से आग की भयंकर लपटें निकलती नज़र आ रही हैं… इसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में आग लग गई है. दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद जरशाद नय्यर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग इमारत की 100वीं मंजिल पर लगी है. दमकलकर्मी मौके पर हैं और आग बुझाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है.” इसी तस्वीर कोअरबी भाषा में कई यूजर्स ने शेयर करके दावा किया है कि बुर्ज खलीफा में आग लग गई है. इन ट्वीट्स को आप यंहा देख सकते हैं… जब इस खबर की पड़ताल कि गई तो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें आज या हाल-फिलहाल बुर्ज खलीफा में आग लगने की बात लिखी गई हो. और अगर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में आग लगी होती तो जरूर कहीं न कहीं रिपोर्ट छपी होती, उसका वीडियो भी सामने आता. लेकिन ऐसा अभी कुछ भी देखने को नहीं मिला, फिर यूएई के सरकारी मीडिया संस्थान दुबई मीडिया हाउस में काम करने वाले पत्रकार मोहम्मद अल बिन का 5 अप्रैल, 2024 को किया गया एक ट्वीट मिला. जहां उन्होने इंडिया टुडे के पत्रकार आशीष कश्यप के बुर्ज खलीफा में आग लगने के दावे से जुड़े सवालों का जवाब दिया. बताया कि बुर्ज खलीफा में आग लगने की बात अफवाह है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि यहां (बुर्ज खलीफा) ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. ये तस्वीर केवल कुछ एशियाई देशों में वायरल हैं क्योंकि दुनिया के इन हिस्सों में अधिकांश लोग क्रॉस चेक या वेरिफाई में विश्वास नहीं करते.”
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर के बारे में पता लगाने की कोशिश की. तब हमने देखा कि तस्वीर में जिस बिल्डिंग मेंं आग लगी है, उसके बगल वाली बिल्डिंग केवल दो डॉयमेंशन है यानी बिल्डिंग का पीछे वाला हिस्सा गायब है. इससे हमें तस्वीर के AI जनरेटेड होने का शक़ हुआ. जिसके बाद इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार पता चला कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है।