Delhi Election Result: BJP 46 सीटों पर आगे, AAP 24 सीटों पर बढ़त

Delhi Election Result LIVE: BJP 41 सीटों पर आगे, AAP 29 सीटों पर बढ़त
Delhi Election Result LIVE: BJP 41 सीटों पर आगे, AAP 29 सीटों पर बढ़त

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है।

दिल्ली की 70 सीटों पर कड़ा मुकाबला

दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ था। इस चुनाव में आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, जिससे नई सरकार को गठन के लिए करीब दो हफ्तों का समय मिलेगा।

दिल्ली में कौन कहां से जीत रहा? यहां देखें पूरी लिस्ट

सीटजीतने/आगे चलने वाले प्रत्याशीपार्टी
नरेलाराज करन खत्रीबीजेपी
बुराड़ीसंजीव झाआप
तिमारपुरसुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू)आप
आदर्श नगरमुकेश कुमार गोयलआप
बादलीदीपक चौधरी आहिरबीजेपी
रिठालाकुलवंत राणाबीजेपी
बवाना (SC)रविंद्र इंद्राज सिंहबीजेपी
मुंडकागजेन्द्र द्रालबीजेपी
किरारीअनिल झाआप
सुल्तानपुर मजरा (SC)मुकेश कुमार अहलावतआप
नांगलोई जाटमनोज कुमार शौकीनबीजेपी
मंगोलपुरी (SC)राज कुमार चौहानबीजेपी
रोहिणीविजेंदर गुप्ताबीजेपी
शालीमार बागरेखा गुप्ताबीजेपी
त्रि नगरतिलक राम गुप्ताबीजेपी
वजीरपुरपूनम शर्माबीजेपी
मॉडल टाउनअखिलेश पति त्रिपाठीआप
सदर बाजारसोम दत्तआप
चांदनी चौकपुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)आप
मतिया महलमोहम्मद इकबाल आलेयआप
बल्लिमरानइमरान हुसैनआप
शकर बस्तीकर्णैल सिंहबीजेपी
करोल बाग (SC)विशेष रविआप
मोती नगरहरीश खुरानाबीजेपी
मदिपुर (SC)कैलाश गंगवालबीजेपी
राजौरी गार्डनमनजिंदर सिंह सिरसाबीजेपी
हारी नगरश्याम शर्माबीजेपी
तिलक नगरजरनैल सिंहआप
जनकपुरीआशीष सूदबीजेपी
विकासपुरीपंकज कुमार सिंहबीजेपी
उत्तम नगरपवन शर्माबीजेपी
द्वारकाप्रद्युम्न सिंह राजपूतबीजेपी
मटियालासंदीप सेहरावतबीजेपी
नजफगढ़नीलम पहलवानबीजेपी
बिजवासनकैलाश गहलोतबीजेपी
पालमकुलदीप सोलंकीबीजेपी
दिल्ली कैंटोनमेंटवीरेंद्र सिंह कादियानआप
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालआप
जंगपुरामनीष सिसोदियाआप
कस्तूरबा नगरनीरज बसोयाबीजेपी
मालवीय नगरसतीश उपाध्यायबीजेपी
आरके पुरमअनिल कुमार शर्माबीजेपी
महरौलीमहेंद्र चौधरीआप
छतरपुरकरतार सिंह तंवरबीजेपी
देओली (SC)प्रेम चौहानआप
अंबेडकर नगर (SC)डॉ अजय दत्तआप
संगम विहारदिनेश मोहनियाआप
ग्रेटर कैलाशशिखा रॉयबीजेपी
कालकाजीरमेश बिधूड़ीबीजेपी
तुगलकाबादरोहतास कुमारबीजेपी
बदरपुरराम सिंह नेताजीआप
ओखलाअमानतुल्लाह खानआप
त्रिलोकपुरी (SC)अंजना पारचाआप
कोंडली (SC)कुलदीप कुमार (मोनू)आप
पटपड़गंजरविंद्र सिंह नेगीबीजेपी
लक्ष्मी नगरबीबी त्यागीआप
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्माबीजेपी
कृष्णा नगरडॉ अनिल गोयलबीजेपी
गांधी नगरअरविंदर सिंह लवलीबीजेपी
शाहदरासंजय गोयलबीजेपी
सीमापुरी (SC)कु. रिंकूबीजेपी
रोहतास नगरजितेंद्र महाजनबीजेपी
सीलमपुरअनिल कुमार शर्माबीजेपी
घोंडाअजय महावरबीजेपी
बाबरपुरगोपाल रायआप
गोकलपुर (SC)प्रवीण निमेशबीजेपी
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्टबीजेपी
करावल नगरकपिल मिश्राबीजेपी

बीजेपी सत्ता में वापसी की ओर? बीजेपी की वापसी?

इस बार के चुनावों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि आप 29 सीटों पर संघर्ष कर रही है। कांग्रेस का खाता खुलना अभी बाकी है। अगर बीजेपी इस बढ़त को बरकरार रखती है, तो वह 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है।

अब सभी की निगाहें मतगणना के अंतिम नतीजों पर टिकी हैं। दिल्ली की जनता ने किसे चुना है, इसका फैसला आज ही सामने आ जाएगा।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.